MASBNEWS

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान 10 वाहन चालकों पर ₹1,06,000 का जुर्माना I

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान 10 वाहन चालकों पर ₹1,06,000 का जुर्माना I

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 15 जुलाई 2025/ जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के कड़ाई से पालन को सुनिश्चित करने हेतु जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में संचालित हो रहा है, जिसमें विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

14 जुलाई को पकड़े गए 10 वाहन चालक – न्यायालय ने ₹1,06,000 का लगाया जुर्माना

दिनांक 14 जुलाई 2025 को यातायात शाखा सिमगा, भाटापारा एवं बलौदाबाजार के विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर मशीनों की मदद से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कुल 10 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने तत्काल सभी आरोपित चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जब्त किए और चालकों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

माननीय न्यायालय द्वारा 14 जुलाई 2025 को सुनवाई के पश्चात सभी 10 आरोपियों पर निम्नानुसार अर्थदंड अधिरोपित किया गया—

08 वाहन चालकों पर प्रत्येक ₹10,000 का जुर्माना (कुल ₹80,000)

01 वाहन चालक पर ₹11,000

01 वाहन चालक पर ₹15,000

> कुल जुर्माना राशि – ₹1,06,000

 

नियमित अभियान और सख्ती जारी

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान भविष्य में भी निरंतर रूप से जारी रहेगा। शराब पीकर वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह यात्रियों एवं अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के जीवन के लिए गंभीर खतरा भी है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आम जनता से अपील की है कि—

> “सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। कृपया शराब पीकर वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों की तथा अपनी जान की सुरक्षा सुनिश्चित करें।”

 

प्रमुख बिंदु (संक्षेप में):

जिले में लगातार चल रहा है ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग अभियान

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ की जा रही है कठोर कार्रवाई

10 वाहन चालकों पर ₹1,06,000 का कुल जुर्माना

वाहन जब्त कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया

अभियान भविष्य में भी सख्ती के साथ जारी रहेगा

Share this content:

Leave a Comment