गिधौरी, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, 5 जुलाई 2025:
गिधौरी-शिवरीनारायण मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति ने एक बार फिर आमजन के सामने बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। शनिवार की सुबह इस सड़क पर बने गहरे गड्ढों में एक भारी वाहन फंस गया, जिससे दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब तीन घंटे तक मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध रहा, जिससे स्कूली बच्चे, मरीज, कामकाजी लोग और अन्य राहगीर घंटों तक फंसे रहे।
सड़क पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क?
गिधौरी से शिवरीनारायण की दूरी करीब 20 किलोमीटर है, लेकिन इस मार्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि कहीं-कहीं सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है। बरसात के चलते ये गड्ढे अब पानी से लबालब भरे रहते हैं, जिससे वाहन चालकों को गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता और अक्सर वाहन इन गड्ढों में फंस जाते हैं।
शनिवार को भी ऐसा ही हुआ जब एक ट्रक का पहिया गड्ढे में फंस गया और वह बीच सड़क में अटक गया। इससे दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रुक गई और लगभग 5 किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन गई।
जाम में फंसे स्कूली बच्चे और मरीज
रोज़ की तरह स्कूल जा रहे बच्चे, एंबुलेंस में इलाज के लिए जा रहे मरीज और दफ्तर या मंडी जा रहे ग्रामीण सभी घंटों तक जाम में फंसे रहे। गर्मी और उमस से लोग बेहाल हो गए। कई दोपहिया वाहन चालकों ने जोखिम उठाकर गड्ढों के किनारे से निकलने की कोशिश की, जिससे फिसलने की घटनाएं भी सामने आईं।
स्थानीय लोगों का आक्रोश: जिम्मेदार कौन?
ग्रामीणों और व्यापारियों का कहना है कि वे कई बार सड़क की हालत को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अब तक मरम्मत का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ। स्थानीय निवासी राजेश पटेल ने बताया,
“यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। हर साल बरसात में यही हाल होता है। जब तक किसी बड़े हादसे की खबर न आए, तब तक कोई देखने तक नहीं आता।”
एक अन्य निवासी गीता वर्मा ने कहा,
“स्कूली बच्चों और मरीजों के लिए तो यह रास्ता अब जानलेवा बन चुका है। यह सिर्फ सड़क नहीं, पूरे क्षेत्र की जीवनरेखा है।”
प्रशासन का पक्ष
इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग (PWD) के उपयंत्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि,
“हमने इस मार्ग के सुधार के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल अस्थायी मरम्मत का काम जल्द शुरू करवाया जाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके।”
राजनीतिक प्रतिक्रिया
वहीं इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने भी प्रशासन को घेरा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और पूर्व जनपद सदस्य सतीश साहू ने कहा,
“सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है, ज़मीनी काम नहीं हो रहा। यह मार्ग क्षेत्र के आर्थिक विकास की रीढ़ है और उसकी ये हालत शर्मनाक है।”
ग्रामीणों की चेतावनी
यदि शीघ्र कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।