रायगढ़: लैलूंगा पुलिस ने किशोर बालक से मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है।
घटना का विवरण:-
दिनांक 31 मई 2025 को वार्ड क्रमांक 6, बुढीकूटेन निवासी एक किशोर ने थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 मई की रात वह मीना बाजार के पास एक अंडा दुकान के सामने खड़ा था, तभी एक अज्ञात युवती उसके पास आकर उसका मोबाइल मांगकर कॉल करने लगी। उसी दौरान झगरपुर निवासी समीर खान वहां पहुंचा और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। समीर खान ने किशोर पर झूठा आरोप लगाया कि वह उसका वीडियो बना रहा है, जबकि ऐसा कुछ नहीं था।
विवाद से बचते हुए किशोर घर चला गया, लेकिन 30 मई की रात करीब 10 बजे वह अपने एक मित्र के साथ मीना बाजार घूमने गया, तभी समीर खान अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा। उन्होंने दोनों किशोरों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की और मोटरसाइकिल में बैठाकर कस्तूरबा स्कूल झगरपुर के पीछे ले जाकर फिर से मारपीट की। बाद में उनके दो मोबाइल फोन लूटकर आरोपी फरार हो गए।
प्रकरण दर्ज एवं गिरफ्तारी:पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में अपराध क्रमांक 146/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 140(3), 309(6), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
दिनांक 4 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी झगरपुर क्षेत्र में छिपे हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. समीर अली पिता मोहम्मद जाकिर अली, उम्र 28 वर्ष, निवासी झगरपुर
2. ताहिर अली पिता अयूब अली, उम्र 21 वर्ष, निवासी झगरपुर
3. करन चौहान पिता प्रेमलाल चौहान, उम्र 21 वर्ष, निवासी झगरपुर
4. वेद प्रकाश होता पिता उमेश होता, उम्र 22 वर्ष, निवासी भेड़ीमुड़ा-ब
5. दिलेश्वर सारथी पिता एतवार सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी भेड़ीमुड़ा-ब
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दोनों लूटे गए मोबाइल फोन एवं वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
जांच में योगदान:
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रोहित बंजारे एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आगे की विधिक जांच जारी है।