बलौदाबाजार,1जुलाई 2025/ कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो समय -सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व विभाग अंतर्गत लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए नियमित रूप से कोर्ट लेकर निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि एसडीएम व तहसीलदार मैदानी कार्यो के साथ -साथ कोर्ट में भी नियमित रूप से बैठें और सुनवाई कर प्रकणो का निराकरण कराएं। 1 से लेकर 5 वर्ष तक के लंबित प्रकरणों क़ा निराकरण के समयबद्ध कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने सीमांकन के सभी प्रकरणों को 15 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी तरह आरबीसी 6-4 एवं भू अर्जन के प्रकरणो के निराकरण में भी तेजी लाने कहा। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 15 अक्टूबर तक रेत उत्खनन प्रतिबंधित है। प्रतिबंधित अवधि में रेत उत्खनन व अवैध परिवहन पर निरंतर निगरानी बनाये रखें। केवल 11 भण्डारण क्षेत्रों से ही रेत का परिवहन हो सकता है।
कलेक्टर ने बारिश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उद्यान एवं वन विभाग के अधिकारियो को मांग अनुसार पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही तहसील कार्यालय परिसर, स्कूल एवं आंगनबाड़ी परिसर में भी वृक्षारोपण कराने कहा। अतिवर्षा के कारण सड़क कटाव तथा पुलिया क्षतिग्रस्त होने पर शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को दिये। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्टी -दस्त की शिकायत पर रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभावित गांव में पानी परीक्षण के साथ ही पाइप लाईन को दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। पीएचई के अधिकारी को सभी अनुभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में राजस्व व पंचायत विभाग के अमलो को जल परीक्षण किट के बारे में प्रशिक्षण देने कहा। बैठक में स्वामित्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, आधार सिडिंग,आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, धरती आबा अभियान, समय -सीमा के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई ।
बैठक में डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गोते, मिथलेश डोंडे सहित, एसडीएम, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।