MASBNEWS

अन्य प्रदेश से आ रहे छत्तीसगढ़ में अवैध शराब, दो लाख रुपये का शराब जब्त।

बलौदाबाजार।12 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ में नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2025 को दृष्टिगत देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रात्रि गश्त के दौरान 306 बल्क लीटर अवैध शराब कीमत 2,21,000 रूपए आरोपी से जब्त कर आबकारी कब्जे में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान भाटापारा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिध्दबाबा के धौराघाट के बोर बाड़ी में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही में मध्यप्रदेश से परिवहन कर का रहे अवैध शराब 1700 नग प्रत्येक 180 एम.एल क्षमता वाली प्लास्टिक की शिशियों में भरी कुल जब्त मात्रा 306 बल्क लीटर कीमत 2,21,000 रूपए आरोपी से जब्त कर आबकारी कब्जे में लिया है। उक्त कार्यवाही में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1), 34 (2), 36 व 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सहायक आबकारी अधिकारी रवि कुमार पाठक एवं जलेश सिंह ,आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती मोतिन बंजारे, मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक देवी प्रसाद मिवारी मिर्जा जफर बेग, राधागिरी गोस्वामी, नगर सैनिक दुर्गेशवरी कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share this content:

Leave a Comment