जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले के विभिन्न थाना/चौकी द्वारा कृषक पशु क्रूरता अधिनियम एवं आबकारी एक्ट के तहत जप्त किए गए वाहनों की खुली नीलामी 30 अगस्त 2025, शनिवार को आयोजित की जाएगी। यह नीलामी थाना सिमगा परिसर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।
इस नीलामी में कुल 11 वाहन शामिल होंगे, जिनमें 6 चारपहिया (ट्रक व कंटेनर) और 5 दोपहिया मोटरसाइकिल हैं। वाहन जहां हैं और जैसी हालत में हैं उसी आधार पर नीलाम किए जाएंगे। इच्छुक खरीदार नीलामी तिथि से पूर्व थाना सिमगा, पुलिस चौकी सोनाखान एवं पुलिस लाइन बलौदाबाजार जाकर वाहनों को देख सकते हैं।
बोली में शामिल होने की शर्तें
बोलीकर्ताओं को नीलामी में भाग लेने के लिए सुरक्षा राशि जमा करनी होगी।
चारपहिया (ट्रक/कंटेनर) : ₹5000
दोपहिया (मोटरसाइकिल) : ₹2000
यह राशि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार-भाटापारा के नाम से बैंक ड्राफ्ट के रूप में 28 अगस्त 2025 तक पुलिस लाइन बलौदाबाजार में जमा करनी होगी।
लिफाफे पर वाहन का क्रमांक/इंजन या चेसिस नंबर के साथ बोलीदाता का नाम, पता, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य है।
नीलामी की प्रक्रिया
नीलामी खुली बोली प्रणाली से होगी।
उच्चतम बोली लगाने वाले को तुरंत पूरी राशि जमा करनी होगी।
भुगतान न करने पर सुरक्षा राशि जब्त कर वाहन दूसरे उच्चतम बोलीदाता को दिया जाएगा।
खरीदार को वाहन 7 दिनों के भीतर उठाना अनिवार्य होगा, अन्यथा प्रतिदिन 1% पार्किंग शुल्क लगेगा।
📞 संपर्क :
कार्यालय पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार-भाटापारा
दूरभाष : 07727-223339 |
कॉल रूम : 94791-90629