बिलासपुर, 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस पर बिलासपुर जिले में जगह-जगह पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। इसी क्रम में तारबाहर थाना पुलिस ने चेतना विरुद्ध नशा अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की खेप जब्त की है।
कैसे हुई कार्रवाई?
पुलिस को स्वतंत्रता दिवस की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक जूपिटर स्कूटी में शराब की पेटियां लेकर तारबाहर क्षेत्र की ओर जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने टीम तैयार की और संदिग्ध स्कूटी को रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान स्कूटी से 79 नग अवैध शराब बरामद हुई। मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और स्कूटी भी जब्त कर ली गई।
स्वतंत्रता दिवस पर ड्राई डे।
ज्ञात हो कि स्वतंत्रता दिवस पर पूरे प्रदेश में ड्राई डे घोषित रहता है। इस दिन किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री, परिवहन और खपत पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके कुछ लोग अवैध रूप से शराब का धंधा करने से बाज नहीं आते। इसी पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने चौक-चौराहों पर विशेष निगरानी और गश्त की व्यवस्था की थी।
चेतना विरुद्ध नशा अभियान।
बिलासपुर पुलिस लंबे समय से चेतना विरुद्ध नशा अभियान चला रही है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं और समाज को नशे की लत से दूर रखना है। इसके तहत लगातार अवैध शराब, गांजा, नशीली दवाओं और अन्य मादक पदार्थों पर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। नशे का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस का संदेश।
तारबाहर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी अवैध शराब, गांजा या किसी भी तरह का नशा बेचते हुए दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।