MASBNEWS

समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार।

सरजू प्रसाद साहू।

बलौदा बाजार -: समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर की सहायता से अपराधिक कृत्यों में संलिप्त आरोपियों की घरपकड़ में मिल रही है, लगातार कामयाबी।

आरोपी को अवैध रूप से बिक्री करने के लिए मोटरसाइकिल के माध्यम से शराब ले जाते हुए ग्राम दतान में रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार,आरोपी से ₹8000 कीमत मूल्य का 14.400 बल्क लीटर अंग्रेजी/मसाला शराब किया गया जप्त। साथ ही अवैध रूप से शराब परिवहन करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्र. CG22 R1142 भी किया गया जप्त।

किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना अथवा अपराधिक गतिविधि की जानकारी समाधान हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में करें प्रदान।

आरोपी- मिथलेश निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दतान (खैरा) थाना लवन।

#cgdpr #balodabazardistrict #Dprchhattisgarh #ChhattisgarhPolice

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment