रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
रायगढ़। थाना जूटमिल अंतर्गत गांधीनगर क्षेत्र में मारपीट की सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा है। घटना 10 जुलाई की रात की है, जब ग्राम चुरेला, थाना सारंगढ़ निवासी प्रिंस भारद्वाज (उम्र 20 वर्ष) पर रास्ता रोककर मारपीट की गई।
प्रार्थी प्रिंस अपनी दीदी और जीजा को मिट्ठूमुड़ा छोड़कर लौट रहा था, तभी गांधीनगर में कुछ युवकों ने रास्ता रोककर पैसे की मांग की और विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट की। इसके बाद देर रात पुनः हमला कर प्रार्थी के माता-पिता व भाई से भी मारपीट की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए चार बालिग एवं दो विधि के साथ संघर्षरत बालकों को गिरफ़्तार किया है। घटना में प्रयुक्त डंडा भी ज़ब्त किया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 119(1), 296, 351(3), 115(2), 191(2), 191(3) के तहत अपराध क्रमांक 241/2026 दर्ज कर न्यायालय में रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :
1. वंश रात्रे पिता संतोष रात्रे, उम्र 22 वर्ष
2. करन भारद्वाज पिता दुखुराम भारद्वाज, उम्र 23 वर्ष
3. बादल यादव पिता सुनील कुमार यादव, उम्र 18 वर्ष 6 माह
4. मनीष खटर्जी पिता सहसराम खटर्जी, उम्र 22 वर्ष
5-6. दो विधि संघर्षरत बालक (गोपनीयता कारणवश नाम उजागर नहीं)