रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
भाटापारा, 14 अगस्त 2025 — थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने भूषानिया कॉलोनी, ग्राम खोलवा में हुए आत्महत्या के एक संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का कारण मकान की रजिस्ट्री एवं नामांतरण को लेकर मृतक पर लगातार दबाव बनाए जाने को माना जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, मार्ग क्रमांक 72/2025 की जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतक आशुतोष दुबे (25 वर्ष), भूषानिया कॉलोनी स्थित अपने मकान में अकेले रहता था। उसने आरोपी अमरजीत सिंह सलूजा से कुछ पैसे उधार लिए थे, जिसके एवज में 11 लाख रुपये में मकान बेचने हेतु इकरारनामा तैयार किया गया था।
आरोपी सलूजा अपने नाम से या अपनी पत्नी इंद्रजीत कौर के नाम से मकान की रजिस्ट्री और नामांतरण कराने के लिए मृतक पर दबाव बना रहा था। मृतक रजिस्ट्री कराने में असमर्थ रहा, जिस पर 16 जुलाई 2025 को आरोपी ने रात में मृतक के मकान में ताला लगा दिया। अगले दिन 17 जुलाई 2025 को फिर आरोपी ने मकान खाली करने का दबाव डाला।
इस मानसिक प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर आशुतोष दुबे ने अपने घर के पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 527/2025 धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में की गई जांच के दौरान आरोपी अमरजीत सिंह सलूजा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने मृतक के साथ रजिस्ट्री को लेकर विवाद एवं दबाव बनाने की बात स्वीकार की।
आज, 14 अगस्त 2025, पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आरोपी का विवरण
नाम: अमरजीत सिंह सलूजा
आयु: 58 वर्ष
पता: बलभद्र वार्ड, भाटापारा, थाना भाटापारा शहर