जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
बलौदाबाजार वनमण्डल के वन परिक्षेत्र अर्जुनी में गुरुवार क़ो जल-जंगल-यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल सोनाखान के विद्यार्थियों को वनों के महत्व, लघु वनोपज, औषधीय पौधों की जानकारी तथा जल संरक्षण हेतु नालों से निकले जल को स्टॉप डेम द्वारा एकत्र कर सिंचाई में उपयोग की तकनीक की जानकारी दी गई।
इस दौरान विद्यार्थियों को वनों तथा वन्यप्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया गया। अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को वन विभाग में करियर के अवसरों तथा पर्यावरणीय उत्तरदायित्वों के बारे में मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।सभी विद्यार्थियों को इस नई पहल जल-जंगल-यात्रा में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री के.आर. पटेल वन प्रबंधन समिति अर्जुनी के अध्यक्ष सदस्य श्री अमृत सिंह ठाकुर,प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल, डब्बू साहू, सुश्री रूपेश्वरी दीवान, सुश्री मीनाक्षी साहू एवं विभाग के सुरक्षा श्रमिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।