MASBNEWS

Gambling: सिविल लाइन में जुआरियों की टोली दबोची गई, सट्टा-पट्टा जब्त

masb news: सिविल लाइन में जुआरियों की टोली दबोची गई, सट्टा-पट्टा जब्त
जुआरियों की तस्वीर

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने तालापारा क्षेत्र में जुआंड़ियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को धर-दबोचा है। यह सभी आरोपी सड़क किनारे कट-पत्ती जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से ₹52,000 नगद, 04 मोटरसाइकिल और 09 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिविल लाइन थाना टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तालापारा क्षेत्र में कुछ युवक अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस दल ने घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर बैठे सभी 11 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तार जुआरियों की पहचान इस प्रकार की गई है :-

इरफान खान (25 वर्ष)

मुख्तार अली (28 वर्ष)

नितेश चेलकर (20 वर्ष)

सैय्यद टीपू सुल्तान (20 वर्ष)

उबैद आरीफ (18 वर्ष)

अनीश राही (36 वर्ष)

संजय बघेल (22 वर्ष)

सागर उमने (23 वर्ष)

खालीफ मलिक (33 वर्ष)

मोसिम खान (31 वर्ष)

तुषार रात्रे (18 वर्ष)

इन सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि बरामद किए गए नगद पैसे, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना कानूनन अपराध है। इस तरह की गतिविधियों से सामाजिक वातावरण पर बुरा असर पड़ता है और युवाओं में अपराध की प्रवृत्ति बढ़ती है। पुलिस लगातार ऐसे जुआरियों और सट्टेबाजों पर निगरानी रख रही है तथा कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

 पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी तत्काल स्थानीय थाने या पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Share this content:

Leave a Comment