MASBNEWS

त्यौहार से पहले पुलिस की सख्ती : तीन सवारी और बिना सीट बेल्ट वालों पर चला चालान का डंडा

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
पलारी।
त्यौहारी सीजन के मद्देनज़र पलारी पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। रविवार शाम नगर पंचायत पलारी में पुलिस थाना के सामने पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर जांच अभियान चलाया।

जांच के दौरान तीन सवारी बैठाकर बाइक चलाने वाले चालकों और कार में बिना सीट बेल्ट लगाए हुए यात्रियों को रोककर कई लोगों से चालानी कार्रवाई की गई। मौके पर ही नियम तोड़ने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।

पुलिस का मानना है कि त्यौहारों के मौके पर नगर पंचायत क्षेत्र में भीड़भाड़ और आवाजाही बढ़ जाती है। ऐसे में जरा सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है। इसलिए त्यौहारी सीजन में विशेष अभियान चलाया गया है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सख्ती का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से लोग नियमों का पालन करने के लिए जागरूक होंगे और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि आगामी दिनों में भी इसी तरह अभियान जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment