MASBNEWS

भालू के हमले से फिर ग्रामीण घायल: रवान गांव में दहशत, खेत-खलिहान जाने से डर रहे लोग।

Bear Attack
बैसाखू यादव के फोटो

भालू के हमले से फिर एक ग्रामीण घायल, गांव में फैली दहशत

बलौदाबाजार।
जिले के कसडोल ब्लॉक में अंतिम छोर में बसे ग्राम रवान में एक बार फिर भालू के हमले की घटना सामने आई है। गांव के निवासी बैसाखू यादव, पिता धनेश यादव, रोज की तरह शनिवार दोपहर अपने खेत की रखवाली करने जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे, अचानक झाड़ियों में छिपे भालू ने उन पर हमला कर दिया।

हमले में बैसाखू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना वन विभाग को भी दी गई है।

गांव के लोग बार-बार हो रहे भालू के हमलों से दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब न केवल जंगल, बल्कि अपने खेत-खलिहान जाने में भी डर लगने लगा है।

इससे पहले भी रवान, मोहदा और कौहाबहरा गांव के कई ग्रामीण भालू के हमले का शिकार हो चुके हैं, जो अभी तक इलाज करवा रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं ने ग्रामीणों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है।

Share this content:

Leave a Comment