बलौदाबाजार, 4 अगस्त 2025 — बलौदाबाजार वनमंडल के अर्जुनी परिक्षेत्र अंतर्गत थरगांव परिक्षेत्र के ग्राम कुशभांठा में दिनांक 2 अगस्त को शासकीय हाई स्कूल, कुशभांठा में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वनमण्डलाधिकारी श्री गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामवासियों एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, वनों के महत्व और जैव विविधता के प्रति जागरूक करना था। वन विभाग के अधिकारियों ने वनों की भूमिका, पर्यावरण संतुलन, तथा सतत विकास में वृक्षों की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में अतिथियों, ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम ने लोगों को वनों के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और प्रकृति की रक्षा के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुशभांठा के सरपंच श्री चन्द्रशेखर नायक, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री टप्पूलाल नायक, श्रीमती प्रेमशीला नायक, विद्यालय के प्राचार्य, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री रूपेन्द्र कुमार साहू, प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल सुश्री रूपेश्वरी दीवान, सुश्री मीनाक्षी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और विद्यार्थी उपस्थित थे।