MASBNEWS

*कसडोल-गिधौरी की संयुक्त कार्रवाई, महुआ शराब की काली कमाई का भंडाफोड़*

बलौदा बाजार-भाटापारा।
अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आबकारी वृत्त कसडोल एवं थाना गिधौरी की संयुक्त टीम ने आज महुआ शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

कार्रवाई के दौरान ग्राम बलौदा, सबरिया डेरा थाना गिधौरी निवासी राजा पिता महावीर गोंड (उम्र 18 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 56 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब, करीब 1000 किलोग्राम महुआ लाहन तथा शराब बिक्री से प्राप्त 10,000 रुपये नकद जब्त किए गए।

यह कार्रवाई धारा 34(2), 59क, 34(1)(च) आबकारी एक्ट के तहत की गई है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और भविष्य में भी इसी तरह सख्त कार्यवाही की जाएगी।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment