MASBNEWS

War 2 : ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने रचा इतिहास, War 2 बनी सबसे बड़ी ओपनर, कियारा आडवाणी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी वॉर 2

War 2 : ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म War 2 14 अगस्त को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई। इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। राजनीकांत की कूली से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद हिंदी और तेलुगु मार्केट में यह फिल्म शानदार तरीके से चली। वहीं तमिल मार्केट में इसका प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा।

पहले दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई

आयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 52 करोड़ रुपये की कमाई की। यह नतीजा बेहद खास रहा क्योंकि भारी बजट और मिक्स रिव्यूज़ के बावजूद दर्शकों का उत्साह गजब का था। वॉर 2 ऋतिक और कियारा के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है।

छावा को पीछे छोड़ती वॉर 2

वॉर 2 की सफलता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसने विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा को पहले दिन के कलेक्शन में काफी पीछे छोड़ दिया। छावा ने 33.10 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था। वहीं वॉर 2 ने लगभग 19 करोड़ रुपये ज्यादा कमाकर दर्शकों की दीवानगी साबित कर दी।

 स्पाई फ्रेंचाइज़ी में तीसरे स्थान पर

यह फिल्म यशराज फिल्म्स की स्पाई फ्रेंचाइज़ी का अहम हिस्सा है। पहले दिन की कमाई में वॉर 2 तीसरे नंबर पर रही। इससे ऊपर केवल शाहरुख खान की पठान और ऋतिक रोशन की पहली वॉर है। इसने एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।

ऋतिक और कियारा के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

वॉर 2 ऋतिक रोशन के करियर की सबसे बड़ी वर्ल्डवाइड ओपनिंग बन चुकी है। पहली वॉर ने पहले दिन 78 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन इसके सीक्वल ने 84 करोड़ रुपये कमा लिए। वहीं कियारा आडवाणी के लिए भी यह सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। इसने एमएस धोनी और कबीर सिंह जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

Share this content:

Leave a Comment