Stocks News: गिफ्ट निफ्टी में जबरदस्त तेजी के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल सकती है। इस दौरान कई कंपनियों के शेयर निवेशकों की नजर में रहेंगे, क्योंकि इनसे जुड़ी बड़ी खबरें सामने आई हैं। जानकारों का मानना है कि इन खबरों का सीधा असर आज के कारोबार पर पड़ सकता है। इनमें वोडाफोन आइडिया, केईसी इंटरनेशनल, टोरेंट पावर, ग्लेनमार्क फार्मा, कोल इंडिया, जेके सीमेंट, इनॉक्स विंड, आईआईएफएल फाइनेंस, जीएमआर एयरपोर्ट्स, ईज़माईट्रिप और वेदांता जैसी दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स से जुड़ी अहम जानकारी।
वोडाफोन आइडिया, KEC और टोरेंट पावर की बड़ी खबरें
वोडाफोन आइडिया का घाटा जून तिमाही में बढ़कर ₹6,608 करोड़ हो गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹6,432 करोड़ था। घाटे में बढ़ोतरी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हो सकती है। वहीं, KEC इंटरनेशनल को ₹1,402 करोड़ के नए कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं, जो कंपनी के ऑर्डर बुक और भविष्य की आय को मजबूत करेंगे। दूसरी ओर, टोरेंट पावर ने गोरखपुर में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का शुभारंभ किया है, जिसका सालाना उत्पादन क्षमता 72 TPA है। इस कदम को देश की स्वच्छ ऊर्जा पहल के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे और नए प्रोजेक्ट्स
ग्लेनमार्क फार्मा ने जून तिमाही में ₹47 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है और कुल राजस्व ₹3,264 करोड़ रहा। यह संकेत देता है कि कंपनी ने मुश्किल परिस्थितियों में भी प्रदर्शन बनाए रखा। वहीं, कोल इंडिया पूंजीगत व्यय योजना के तहत उत्पादन और ढुलाई से जुड़ी आधारभूत संरचना परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रही है। जेके सीमेंट ने ₹4,805 करोड़ के निवेश से राजस्थान और पंजाब में 7 MTPA क्षमता वाली ग्रीनफील्ड परियोजना को मंजूरी दी है। यह विस्तार कंपनी की उत्पादन क्षमता को अगले स्तर पर ले जाएगा। इनॉक्स विंड ने इतिहास रचते हुए पहली तिमाही में ₹97 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है, जबकि इसका राजस्व ₹826 करोड़ तक पहुंच गया।
IIFL फाइनेंस, GMR एयरपोर्ट्स, ईज़माईट्रिप और वेदांता पर नज़र
आईआईएफएल होम फाइनेंस के सीईओ मोनू रत्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 6 अक्टूबर से प्रभावी होगा। यह खबर कंपनी के शेयरों पर दबाव डाल सकती है। इसी तरह, जीएमआर एयरपोर्ट्स का जुलाई 2025 में पैसेंजर ट्रैफिक 3.9% घटकर 92.72 लाख रह गया, जबकि एयरक्राफ्ट मूवमेंट भी 2.3% घटकर 59,220 दर्ज हुआ। दूसरी ओर, ईज़माईट्रिप ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने ट्रैवल सर्विस नेटवर्क को मजबूत करने के लिए तीन रणनीतिक बायआउट डील्स की घोषणा की है। वहीं, वेदांता पर सेबी ने नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चेतावनी पत्र भेजा है, क्योंकि कंपनी ने सेबी की मंजूरी के बिना स्कीम ऑफ अरेंजमेंट में संशोधन किया।