MASBNEWS

आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन दो विधायक हुए शामिल- युधिष्ठिर नायक

विगत दिवस 17/8/25 को ग्राम चांदन मे, सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन किया गया, इस आयोजन के मुख्य आतिथ्य छत्तीसगढ़ आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जनक राम ध्रुव विधायक बिंद्रा नवागढ़ एवं बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे रही, इनके साथ सर्व आदिवासी समाज के समस्त प्रमुख जन और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक व तमाम साथी गण उपस्थित रहे

सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित देवरी राज के इस भव्य कार्यक्रम में, हजारों लोगों ने भाग लिया, सैकड़ों बेटियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, पूरा अतिथि गण विशाल भीड़, और कार्यक्रम को देखकर गदगद रहे, उद्बोधन के दौरान समाज प्रमुखों ने अपनी अपनी बात रखी, मुख्य अतिथि बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने समाज को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दिया और समाज के उत्थान, विकाश के लिए हर संभव मदद करने की बात कही, और रानी दुर्गावती जी के मूर्ति स्थापना के लिए 2026 की बजट में तीन लाख रुपए देने की घोषणा की, साथ ही साथ आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जनक राम ध्रुव जी से कही की आप आदिवासी प्राधिकरण विभाग से मिलकर समाज विकास के लिए उचित कदम उठाइए, जहां मैं भी आपके साथ खड़ी रहूंगी, अंत में मुख्य अतिथि जनक राम ध्रुव जी ने समाज को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी, एक साथ मिलकर रहने की सलाह दी, संगठन में शक्ति है उसे समझाया और समाज के लिए हर संभव मदद देने कि बात कही

यह विश्व आदिवासी कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के हृदय स्थल चांदन में विशाल भीड़ के साथ संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, जनक राम ध्रुव, बिलाईगढ़ विधायक, कविता प्राण लहरे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक वनांचल, जिला पंचायत सदस्य दामिनी कुंजाम, जनपद सदस्य अनीता पोर्ते, सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष विजेंद्र पालेश्वर, घासी राम मांझी, दौलत कुंजाम, नैन सिंह नेताम, संत राम बरिहा, संतोष दीवान, जान मोहम्मद खान सुखलाल निषाद, मुरली मिश्रा, अभरण सिंह, नंद कुमार डड़सेना, किशोर साहू, डिगेश यादव, सालिक पटेल, रामेश्वर पालेश्वर, दया डडसेना, प्रीतम नायक, चंवर सिंह, केशव ठाकुर, शेर सिंह, सुदेश नेताम, प्रेमशिला नायक, ललित कुमारी भोई, देवकला कुंजाम, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन माता बहन सामाजिक बंधु गण शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

 

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment