MASBNEWS

बलौदा बाज़ार से सिमगा मार्ग की दुर्दशा, जनता परेशान

जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे

बलौदा बाज़ार से सिमगा जाने वाली सड़क इन दिनों जर्जर हालत में पहुँच चुकी है। जगह-जगह गड्ढों और टूटी सड़कों के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सीमेंट कंपनियों के ओवरलोड ट्रकों की वजह से यह मार्ग पूरी तरह खराब हो चुका है। आम लोग, स्कूली और कॉलेज छात्र प्रतिदिन इसी रास्ते से आने-जाने को मजबूर हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों के लिए अस्पताल तक पहुँचना किसी नरक जैसी स्थिति से कम नहीं है। लोगों का आरोप है कि कई बार तो मरीजों की हालत अस्पताल पहुँचने से पहले ही बिगड़ जाती है।

नागरिकों का कहना है कि शासन-प्रशासन पूरी तरह मौन है, जबकि इस मार्ग से कैबिनेट मंत्री भी अपने घर तक आते-जाते हैं। इसके बावजूद सड़क सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ है।

लोगों ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करवाई जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment