MASBNEWS

डांगनबाय में युवाओं द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।

डांगनबाय में युवाओं द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।

छुरा – ग्राम डांगनबाय में युवाओं द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण जी की विधिवत पूजा अर्चना कर मटकी फोड़ एवं बच्चो के उत्साह के लिए फ़ुगड़ी का खेल का आयोजन रखा गया था,

 

जिसमे मटकी फोड में संतोषी सेन (40 वर्ष) प्रथम, दौड़ में सूरज ध्रुव (11 वर्ष) प्रथम , एव फ़ुगड़ी में श्रद्धा यादव (09 वर्ष) प्रथम आयी जिसे दुर्गेश साहू, परशु साहू द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया और साथ ही प्रसाद वितरण भी किया गया।

 

इस बीच में मुख्य रुप से दुर्गेश साहू, परशु साहू, कुंजबिहारी पटेल, गिरधर वस्त्रकार, तेजेस नेताम, विजेंद्र बघेल, कोमल मरकाम, वर्षा यादव, मीना बघेल आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे !!

Share this content:

Leave a Comment