बलौदाबाजार।
जिले में धड़ल्ले से हो रहे अवैध रेत और मुरूम खनन पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। खान एवं पर्यावरण संरक्षण मंच के प्रदेश अध्यक्ष केके वर्मा ने माफियाओं को खुली चेतावनी दे दी है। वर्मा ने कहा – “प्राकृतिक संसाधनों का लूट-खसोट अब और नहीं चलेगा। रॉयल्टी चोरी बंद करो, वरना सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहो।”
👉 बताया जा रहा है कि वर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर खनन माफियाओं पर तुरंत नकेल कसने की मांग की है। यही नहीं, उन्होंने साफ कह दिया है कि मुद्दा अब मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों तक जाएगा।
⚡ वर्मा का तेवर यहीं तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने यह भी कहा –
“जनता की लड़ाई सिर्फ कागजों पर नहीं लड़ी जाएगी। जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरकर आर-पार की जंग छेड़ी जाएगी।”
🌳 दूसरी ओर, वर्मा ने जिले में हरियाली का महाअभियान शुरू करने का ऐलान कर दिया है। स्कूल, अस्पताल और पंचायत भवनों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा। उनका कहना है कि “जहाँ खनन माफिया धरती खोखली कर रहे हैं, वहीं हम उसे हरियाली से ढकेंगे।”
🗣️ वर्मा ने जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से भी अपील की – “जनहित और पर्यावरण की रक्षा का यह समय है, सबको मिलकर खड़ा होना होगा।”