MASBNEWS

Vande Bharat Express: हावड़ा-जमालपुर का सफर होगा सुपरफास्ट,आज से दौड़ेगी Vande Bharat Express, देखें टाइम टेबल और किराया

बिहार और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जमालपुर-हावड़ा Vande Bharat Express आज यानी 16 अगस्त से शुरू हो रही है। इस ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाई जाएगी, जबकि इसका नियमित संचालन 17 अगस्त से शुरू होगा। यह नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार है और अब जमालपुर और हावड़ा के बीच भी चलेगी।

441 किमी का सफर मात्र 6 घंटे 35 मिनट में

जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस अब तक की सबसे तेज ट्रेन होगी, जो 441 किलोमीटर का सफर केवल 6 घंटे 35 मिनट में पूरा करेगी। ट्रेन संख्या 22310/22309 के साथ यह हफ्ते में छह दिन (शुक्रवार को छोड़कर) दौड़ेगी। रास्ते में ट्रेन आठ स्टेशनों पर रुकेगी—जिनमें भागलपुर, बराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा, नोनियत, दुमका, रामपुरहाट और बोलपुर शांतिनिकेतन शामिल हैं।

हावड़ा-जमालपुर का सफर होगा सुपरफास्ट,आज से दौड़ेगी Vande Bharat Express, देखें टाइम टेबल और किराया

टाइम टेबल और संचालन

समय सारणी के अनुसार, 22310 जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस जमालपुर से शाम 3:30 बजे खुलेगी और रात 10:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 22309 हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत सुबह 7:45 बजे हावड़ा से खुलेगी और दोपहर 2:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे, जिनमें 1 एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) और 7 चेयर कार (CC) शामिल हैं।

590 यात्री कर पाएंगे सफर

इस वंदे भारत में कुल 590 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। इसमें 44 यात्री EC कोच में और 546 यात्री चेयर कार में यात्रा कर सकेंगे। बेहतर सुविधाओं और हाई स्पीड ट्रैवल के कारण यह ट्रेन यात्रियों के लिए एक आरामदायक और तेज विकल्प साबित होगी।

किराया और बुकिंग

ट्रेन का टिकट बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। यात्री IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या स्टेशनों के PRS काउंटर से टिकट ले सकते हैं। AC चेयर कार (CC) का किराया ₹1290 और एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) का किराया ₹2335 तय किया गया है। तेज रफ्तार, कम समय और बेहतर सुविधाओं के कारण यह ट्रेन इस रूट पर सफर करने वालों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आई है।

Share this content:

Leave a Comment