MASBNEWS

The Hundred 2025: मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के कप्तान फिल सॉल्ट के कैच ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम! डाइव लगाकर पकड़ा एक हाथ का कैच

इंग्लैंड में इन दिनों The Hundred 2025 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसी कड़ी का 20वां मुकाबला ट्रेंट रॉकेट्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच हुआ। इस मैच में मैनचेस्टर के कप्तान फिल सॉल्ट ने ऐसा कैच लिया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। ये वाकया 48वीं गेंद पर हुआ जब ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से मैक्स होल्डन बल्लेबाज़ी कर रहे थे।

हवा में उड़ा एक हाथ का कैच

जोश टंग की धीमी गेंद को हल्के हाथों से चौके की ओर खेलने की कोशिश होल्डन ने की, लेकिन शॉट मनमुताबिक नहीं बैठा। गेंद हवा में लहराते हुए ऊपर चली गई। तभी सॉल्ट, जो 30-यार्ड सर्कल के अंदर फील्डिंग कर रहे थे, तेजी से पीछे भागे और हवा में डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया। यह नज़ारा इतना जबरदस्त था कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल होने लगा।

ट्रेंट रॉकेट्स की आसान जीत

मैच की बात करें तो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 8 विकेट खोकर केवल 98 रन बनाए। 99 रनों का आसान लक्ष्य रॉकेट्स ने महज 74 गेंदों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रेहान अहमद ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर नाबाद 45 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। इससे पहले रेहान ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और फिल सॉल्ट (19) व हेनरिक क्लासेन (9) को आउट किया।

अंकतालिका में ट्रेंट रॉकेट्स का जलवा

डेविड विली की कप्तानी में ट्रेंट रॉकेट्स इस सीज़न शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत हासिल की और केवल 1 मैच गंवाया। इसी कारण 16 अंकों के साथ अंकतालिका में वह दूसरे स्थान पर है। वहीं मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 6 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीते हैं और 4 हारे हैं। 8 अंकों के साथ उनकी टीम अंकतालिका में छठे नंबर पर है।

ओवल इनविंसिबल्स टॉप पर

इस सीज़न अंकतालिका में नंबर-1 पर ओवल इनविंसिबल्स की टीम है, जिसके खाते में 16 अंक हैं। हालांकि बेहतर नेट रन रेट के कारण वे ट्रेंट रॉकेट्स से ऊपर बने हुए हैं। ऐसे में टूर्नामेंट आगे और रोमांचक होने वाला है। अब देखना होगा कि क्या ट्रेंट रॉकेट्स अपने बेहतरीन फॉर्म को बनाए रखते हुए टॉप पर पहुंच पाते हैं या नहीं।

Share this content:

Leave a Comment