Dewald Brewis: दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। मैच में दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज Dewald Brewis का प्रदर्शन शानदार रहा। उनके शतक और आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।
डेवाल्ड ब्रेविस का खतरनाक शॉट
ब्रेविस ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर ऐसा शॉट मारा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेज़लवुड और अंपायर मुश्किल से बच सके। हेज़लवुड ने यॉर्कर डालने की कोशिश की, लेकिन ब्रेविस ने ताकतवर शॉट खेला। गेंद इतनी तेज़ी से सीमा रेखा पार गई कि दोनों के सिर के पास से निकल गई। यह शॉट मैच का सबसे यादगार पल बन गया।
Sheesh! Josh Hazlewood narrowly avoided this one 🫨 #AUSvSA pic.twitter.com/OjrdNhi1vV
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 12, 2025
ब्रेविस का शानदार शतक
डेवाल्ड ब्रेविस ने 56 गेंदों में 125 रन बनाए। इसमें उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 223.21 रहा। यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक था। इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 218 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौती रखी। ब्रेविस की यह पारी युवा क्रिकेट प्रेमियों के लिए प्रेरणा बन गई।
जोश हेज़लवुड के लिए भूलने वाला मैच
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड के लिए यह मैच बिल्कुल यादगार नहीं रहा। उन्होंने अपने चार ओवरों में 56 रन दिए और केवल एक विकेट लिया। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे महंगा स्पेल रहा। हेज़लवुड ने अब तक केवल दो बार चार ओवरों में 50 से अधिक रन दिए हैं और दोनों बार विरोधी टीम दक्षिण अफ्रीका ही रही।
टीम ऑस्ट्रेलिया की कोशिशें बेकार
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका के सामने फेल रही। टीम ने 17.4 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई। इस बीच टिम डेविड ने 24 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में वह असफल रहे। अन्य बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके और टीम हार की कगार पर रह गई।