जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद/परमेश्वर सोनवानी
साल्हेभाठा/कोमाखान ।। बागबाहरा विखं के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला साल्हेभाठा की छात्रा लुकेश्वरी निषाद का प्रयास विद्यालय के लिए चयन हुआ है। सरपंच बनने पूर्व घोषणा के मुताबिक प्रयास स्कूल में चयन होने पर ग्राम पंचायत सरपंच डोंगरे ने लुकेश्वर निषाद को उनके सम्मान में शील्ड एवं प्रोत्साहन राशि 3000 रुपए प्रदान किया। इस दौरान गणेश देवांगन, वीरेंद्र देवांगन, टिकेश देवांगन, वीपेंद्र देवांगन, रिंकू साहू, नोमेश साहू, हर्ष साहू का योगदान रहा। सावन सोमवार के अवसर पर ग्राम में रामायण कार्यक्रम के दौरान

सरपंच डोंगरे ने ग्रामवासियों को संबोधित कर वर्ष में एक नहीं बल्कि अनेक बच्चों का प्रयास विद्यालय, नवोदय विद्यालय एवं सैनिक विद्यालय में ग्राम के बच्चों का चयन हो इसके लिए भरपूर प्रयास रहेगा और प्रतिभावान विद्यार्थी अच्छीपढ़ाई लिखाई कर डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट्स, प्रोफेसर इंजीनियर आईएएस अधिकारी बने। गांव के बेटी लुकेश्वरी निषाद का जशपुर जिले के प्रयास विद्यालय में चयन होने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।