बलौदाबाजार,12 अगस्त 2025/वनमंडल अधिकारी गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन में विश्व हाथी दिवस के अवसर पर वन परिक्षेत्र कोठारी अंतर्गत शासकीय स्कूल तालदादर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, स्थानीय ग्रामीण एवं हाथी मित्र दल के सदस्य शामिल हुए।
वन विभाग द्वारा प्रतिभागियों को हाथियों के संरक्षण, व्यवहार, उनके आवागमन के समय अपनाई जाने वाली सावधानियों तथा मानव-हाथी संघर्ष से बचने के उपायों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर हाथी संरक्षण एवं सह-अस्तित्व के महत्व पर भी चर्चा कर स्थानीय समुदाय में जागरूकता और सहयोग की भावना हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में कोठारी परिक्षेत्र अधिकारी जीवन लाल साहू, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल वर्मा, प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल सुश्री दीक्षा पाण्डेय, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी आमगांव राहुल उपाध्याय तथा वन विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।