बलौदाबाजार, 19 जुलाई 2025/
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में 18 जुलाई 2025 को अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु विशेष छापामार अभियान चलाया गया। इस अभियान में उन होटल, ढाबा, ठेला एवं चखना सेंटर को चिन्हित कर कार्रवाई की गई, जहाँ लोगों को अवैध रूप से शराब पीने व बैठने की सुविधा दी जा रही थी या फिर सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन किया जा रहा था।
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने कुल 07 आरोपियों को गिरफ़्तार किया और उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत विधिवत केस दर्ज किया गया।
👮♂️ गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम व विवरण:
-
प्रदीप बांधे (24 वर्ष), ग्राम रसेडा, थाना सिटी कोतवाली
-
खोलबहरा साहू (60 वर्ष), ग्राम सेल, थाना कसडोल
-
अजय पाटले (36 वर्ष), ग्राम कटगी, थाना कसडोल
-
अजय यादव (30 वर्ष), ग्राम कलमीडीह, थाना कसडोल
-
अविनाश कौशिक (28 वर्ष), ग्राम भदरा, थाना कसडोल
-
दाउराम साहू (24 वर्ष), ग्राम मोपका, थाना भाटापारा ग्रामीण
-
शिवराज नेताम (20 वर्ष), ग्राम पथरिया, थाना भाटापारा ग्रामीण