MASBNEWS

साय सरकार का पुतला दहन-युधिष्ठिर नायक।

छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा समाप्त कर, जनता के भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है, उनके पसीने की कमाई में डाका डालने का काम कर रही है, बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि, किसानों के दिल को आघात पहुंचा रही है, कई प्रकार से विद्युत विभाग मे मनमानी हो रही है, इन सबके विरुद्ध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी के मार्गदर्शन से, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे की अगवाई में जिला मुख्यालय बलोदाबाजार के विद्युत कार्यालय के सामने साय सरकार की पुतला दहन किया गया, जहां पर कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ गण, आमजन, माता बहन शामिल रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमित्रा धृतलहरे अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार, इंद्र साव विधायक भाटापारा, पूर्व बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, सुरेंद्र शर्मा, शैलेश नितिन त्रिवेदी, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, रामशंकर साहू सचिव छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी, युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, सुनील कुर्रे, अमर मांडवी, अरुण यादव, रूपेश ठाकुर, विक्रम गिरी, शुशील शर्मा, मनीष चंद्राकर, रोहित साहू, सतीश अग्रवाल, योगेश बंजारे, खिलेंद वर्मा, दिनेश यदु, परमेश्वर यदु, सुरेंद जायसवाल, अनिल साहू, मोती वर्मा, कालेंद्री वर्मा, परमेश्वरी साहू, प्रेमलता बंजारे, जान मोहम्मद खान, इतवारी साहू, गोपी साहू, हेमलाल पटेल, सालिक पटेल, दीपक बंदे, रामा डडसेना, सुखलाल निषाद, सालिक पटेल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता आमजन जन प्रतिनिधि, भाई बहन शामिल रहकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

प्रशासन द्वारा, पुतला दहन को रोकने का प्रयास किया गया, पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने असफल रहे, कांग्रेसी पुतला दहन करने में सफल रहे हैं।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment