रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
स्वामी आत्मानंद स्कूल, कचहरी रोड, सक्ती से मोटर सायकल चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक बालक सहित कुल तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इनमें से दो आरोपी विधि से संघर्षरत बालक हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीष तेंदुलकर, निवासी सेंदुरी, थाना जैजैपुर, जिला सक्ती, ने 3 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने परीक्षार्थी को परीक्षा दिलाने स्वामी आत्मानंद स्कूल लेकर गया था। इस दौरान उसने अपनी मोटर सायकल हीरो होंडा स्प्लेंडर (क्रमांक CG 11 CF 6692) को भारत माता मूर्ति के पास खड़ा कर दिया। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वह दोपहर लगभग 1:30 बजे वापस लौटा तो मोटर सायकल मौके से गायब थी।
मामले में अपराध क्रमांक 267/2025, धारा 303(2) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई। सक्ती पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सभी रास्तों व दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगालने के साथ ही क्षेत्रीय जांच भी की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने परसदा खुर्द निवासी विरेन्द्र महंत को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दो विधि संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर उक्त मोटर सायकल चोरी की थी। साथ ही, करीब एक माह पूर्व सक्ती के बुधवारी बाजार से भी 2 अन्य मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। इन मोटर सायकलों को रेस्ट हाउस सक्ती के पास छुपाकर रखा गया था।
गवाहों की उपस्थिति में चोरी की गई कुल तीन मोटर सायकलों को बरामद कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। फिलहाल सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
🔹 सक्ति पुलिस की सतर्कता और जांच में कुशलता के चलते मोटर सायकल चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा हुआ, जिससे शहर में राहत की भावना व्याप्त है।