बलौद बाजार-: 5 अगस्त 2025/प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी का उपचार ले रहे मरीजों को समाज के सक्षम वर्ग द्वारा निक्षय मित्र बन अतिरिक्त पोषण सहयोग प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में नगर के श्री भूतेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट ,वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन और सहयोग संगठन समाज सेवी संस्थाओं ने निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरित किया है। समाज सेवी संगठनों द्वारा चार माह में 210 पोषण आहार के फ़ूड बास्केट वितरित किया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत कोई भी सक्षम व्यक्ति जैसे जनप्रतिनिधि, व्यापारी, कर्मचारी, समाज सेवी संघ आदि टीबी के मरीजों को निक्षय मित्र बन के उन्हें अतिरिक्त पोषण सहयोग प्रदान करते हैं जिसमें मुख्यतः प्रोटीन पोषक तत्व पाए जाते हैं। मरीज को इस अतिरिक्त आहार से टीबी रोग से लड़ने में सहायता मिलती है। उन्होंने समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में निक्षय मित्र बन इस नेक कार्य में सहयोग की अपील की है जिससे देश से टीबी रोग का उन्मूलन किया जा सके।
गौरतलब है कि टीबी एक संक्रामक रोग है जो हवा के माध्यम से फैलता है। दो हफ्ते से अधिक खांसी, शाम को हल्का बुखार, पसीना आना ,छाती में दर्द, वजन में कमी ,भूख न लगना, बच्चों में वजन का न बढ़ना ये कुछ ऐसे लक्षण हैं जो टीबी होना प्रकट करते हैं। लक्षण होने पर नजदीक के अस्पताल में संपर्क करना चाहिए। मरीज 6 माह के डॉट्स के उपचार से पूरी तरह ठीक हो जाता है।