जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
बलौदाबाजार ,जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आई.टी.आई. आदि में अध्ययनरत ऐसे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है वे शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त 2025 तक कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु ऑननलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही ऑनलाइन वेबसाईट
http://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर की जा रही है।विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) 31 अगस्त 2025 तक किया जा सकता है। स्वीकृति एवं वितरण सभी शासकीय महाविद्यालयों में 7 सितम्बर 2025 तक तथा सभी निजी महाविद्यालयों में 10 सितम्बर 2025 तक निर्धारित किया गया है।
छात्रवृत्ति हेतु पात्रता के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के पालक की आय-सीमा 2.5 लाख रूपए प्रतिवर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आय-सीमा 1 लाख रूपए प्रतिवर्ष, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र, विद्यार्थी के अध्ययनरत पाठ्यक्रम के विगत वर्ष का परीक्षा परिणाम संलग्न करना होगा। छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से आधार सीडेड बैंक खाते में किया जाएगा।