सरगुजा पुलिस -: आरोपियों द्वारा क्रिकेट मैच मे लाखो करोडो का सट्टा लगाकर सुनियोजित तौर पर अवैध धन अर्जित करने हेतु कारित की जा रही थी घटना।
:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे साइबर सेल पुलिस टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई सख्त कार्यवाही।
:- आरोपियों द्वारा अपना खाता एवं अपने जानपहचान के लोगो से धोखाधड़ी कर उनका खाता, एटीएम, चेक बुक, मोबाइल नंबर का लेकर अवैध सट्टे के धंधे मे रकम लेन देन मे करते थे उपयोग।
:- लगभग 60 फर्जी खाता धारको का खातों खुलवाकर किया जा रहा था खाता का संचालन, खातों मे हुआ था करोडो का ट्रांजेक्शन।
:- आरोपी अमित मिश्रा उर्फ़ पहलू के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है, आरोपी संगठित तौर पर आर्थिक अपराध की घटना लगातार कर रहा था कारित।
:- आरोपी अमित मिश्रा उर्फ़ पहलू के कब्जे से 01 नग आई फ़ोन सिम लगा हुआ एवं 08 नग मोबाइल, 06 नग डेबिट कार्ड, 02 नग प्लैटिनम कार्ड, 01 नग आधार कार्ड, 01 नग ड्राइविंग लाइसेंस, 01 नग पैन कार्ड किया गया जप्त।
:- आरोपी ध्रुविल पटेल के कब्जे से 01 नग आई फ़ोन सिम सहित, 03 नग डेबिट कार्ड, 02 नग प्लैटिनम कार्ड, 01 नग क्लासिक कार्ड, 01 नग बिज़नेस कार्ड, 01 नग बैंक खाता 01 चेक बुक कुल चेक 09 नग
01 नग आधार कार्ड, 01 नग पैन कार्ड, 01 नग ड्राइविंग लाइसेंस किया गया जप्त।