MASBNEWS

चौरेंगा गांव में सौर संयंत्र चोरी का खुलासा – 08 आरोपी गिरफ्तार, ₹4.62 लाख का सामान बरामद

चौरेंगा गांव में सौर संयंत्र चोरी का खुलासा – 08 आरोपी गिरफ्तार, ₹4.62 लाख का सामान बरामद

बलौदा बाजार: ग्राम चौरेंगा स्थित दो सौर संयंत्रों में चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 03 अपचारी बालक भी शामिल हैं। पुलिस ने ₹4,62,000 मूल्य का शत-प्रतिशत चोरी गया सामान बरामद कर लिया है। साथ ही चोरी में उपयोग किए गए औजार एवं 04 मोटरसाइकिलें भी जप्त की गई हैं।

प्रकरण विवरण:
थाना सिमगा अंतर्गत ग्राम चौरेंगा स्थित वेरिएंट सोलर पार्क एवं कृष्णा पावर एंड स्ट्रीप्थ सौर संयंत्रों में अज्ञात चोरों द्वारा रात के अंधेरे में सेंधमारी कर महंगे उपकरण एवं सामग्री की चोरी की गई थी।

🔸 पहला प्रकरण:
प्रार्थी दुर्गेश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर – वेरिएंट सोलर पार्क द्वारा 22.07.2025 से 23.07.2025 के बीच सोलर संयंत्र से

DC केबल वायर

04 कोर एल्यूमिनियम केबल

05 नग सोलर पैनल

03 नग लोहे का एंगल
कुल कीमत ₹2,88,000 चोरी की रिपोर्ट थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 404/2025, धारा 331(4), 305ए बीएनएस के तहत दर्ज कराई गई।

🔸 दूसरा प्रकरण:
प्रार्थी लक्ष्मण प्रसाद शुक्ला, इंचार्ज – कृष्णा पावर एंड स्ट्रीप्थ द्वारा 24.07.2025 रात्रि से 25.07.2025 रात्रि 03:00 बजे के मध्य

150 मीटर इनवर्टर केबल

21 किलोग्राम कॉपर अर्थ प्लेट
कुल कीमत ₹1,74,000 की चोरी की रिपोर्ट भी उपरोक्त धाराओं के तहत दर्ज कराई गई।

पुलिस कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन व थाना प्रभारी सिमगा की सक्रिय कार्यवाही से त्वरित जांच के दौरान आरोपी सुनील सांवरा सहित कुल 08 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया।

बरामदगी:

कुल मूल्य ₹4,62,000 का सामान: केबल वायर, सोलर पैनल, प्लास्टिक पाइप, लोहे के एंगल, कॉपर अर्थ प्लेट

चोरी में प्रयुक्त औजार: पेचिंस, पेचकस, आरी ब्लेड

04 नग मोटर सायकलें

आरोपियों के नाम:

1. सुनील सांवरा (23 वर्ष)

2. अजय उर्फ मनी सांवरा (19 वर्ष)

3. कार्तिक सांवरा (18 वर्ष)

4. सन्नी सांवरा (19 वर्ष)

5. विष्णु सांवरा (19 वर्ष)

6. अपचारी बालक – 03 नफर (नाम गोपनीय)

 

न्यायालय प्रस्तुतिकरण:
सभी आरोपियों को दिनांक 28.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

 

Share this content:

Leave a Comment