MASBNEWS

अंतिम सावन सोमवार पर होगा महा जलाभिषेक, शिवमय होगा पूरा गांव

जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद/परमेश्वर सोनवानी

भलेसर/बागबाहरा ।। सुअरमार और नर्रा जमींदारी के सीमांत पर ओडिशा राज्य की सीमा के पास स्थित भलेसर ग्राम पंचायत के पश्चिमी भाग में बड़े तालाब के किनारे एक प्राचीन शिव मंदिर है जिसे भोलेश्वर महादेव मंदिर कहा जाता है। यह मंदिर पूर्वाभिमुखी है जिसके गर्भगृह में विशाल शिवलिंग स्थापित है। शिवलिंग की ऊँचाई लगभग 105 सेमी है। शिवलिंग का रूद्रभाग खंडित है लेकिन सामने भाग में यज्ञोपवित अथवा ब्रहम सूत्र का अंकन स्पष्ट है। शिवलिंग का नीचला वर्गाकार है जो आधा से ज्यादा जमीन में दबा हुआ है।

प्राचीन बाबा भोलेश्वर महादेव की शिवलिंग

शिवलिंग काले पत्थर से निर्मित है और आकृति एवं प्रकृति की दृष्टि से सिरपुर के प्राचीन शिवलिंगो के समान प्रतीत होते है।

महासमुन्द जिले में महानदी के तट पर स्थित सिरपुर शरभपुरीय और पाण्डुवंशी राजाओ की राजधानी थी। प्राचीन काल में यह क्षेत्र दक्षिण कोसल कहलाता था। भलेसर से सिरपुर की दूरी लगभग 80 किमी है और यह महानदी की सहायक नदी जोंक नदी घाटी में स्थित है ।

भलेसर स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर का नाम भोलेश्वर महादेव है। सिरपुर के राजा महाशिवगुप्त बालार्जुन के सिरपुर से प्राप्त ताम्रपत्र में बालेश्वर तपोवन स्थल का उल्लेख मिलता है। संस्कृत भाषा के बालेश्वर शब्द का अपभ्रंश भलेसर होना स्वाभाविक है जिससे यह संभव है कि भलेसर स्थित यह प्राचीन मंदिर ही पाण्डुवंशी काल का बालेश्वर तपोवन स्थल है ।

इस प्राचीन मंदिर के खंडहरो का जीर्णोध्दार करके ग्रामीण जन ने मण्डप और शिखर का निर्माण कर दिया है मंदिर परिसर में प्राचीन स्थापत्य खंड के अवशेष बिखरे है जो भलेसर गांव की प्राचीन गौरव के साक्षी हैं।

पुरातत्व विभाग रायपुर से आए थे जांचदल

विगत दिन पूर्व राजधानी से पुरातत्व अधिकारी का आगमन हुआ था जिसमें उनके द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई थी जिसमें बोल बम कांवरिया विकास समिति के अध्यक्ष मंडलेश्वर सचिव हरीशचंद्र सिन्हा कोषाध्यक्ष तेजस्वी चंद्राकर एवं पंकज नाथ योगी के साथ सदस्य रेखराम, रमन, बलराम, हेमलाल, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

अंतिम सोमवार को शर्मा स्टार नाइट म्यूजिकल ग्रुप रायपुर भक्तिमय प्रस्तुति मंदिर परिसर में आयोजित होगा।

भोलेश्वर नाथ महादेव भलेसर मे बोलबम विकास समिति भलेसर एवं क्षेत्रवासियो के सहयोग से सावन के आखरी सोमवार दिनांक 04/08/2025 को सावन महोत्सव मे छत्तीसगढ़ी लोक गायक पं विवेक शर्मा स्टार नाईट म्यूजिकल ग्रुप रायपुर व्दारा कार्यक्रम प्रस्तुत होगा।

महासमुंद जिला के मुख्य अथितियोंं का होगा आगमन

मा. सांसद को उनके निज स्थान पर आमंत्रण देते बोलबम समिति भलेसर । सौजन्य

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे लो. स. माननिया सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, श्री भीखम सिंह ठाकुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष महासमुंद एवं श्रीमति अल्का नरेश चंद्राकर जी बागबाहरा, श्री प्रेमशंकर सिन्हा सहित सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content: