MASBNEWS

महंत लाल दास विद्यालय नरधा के 9 स्काउट और 4 गाइड राज्य पुरस्कार से सम्मानित, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में मिली सफलता

महंत लाल दास विद्यालय नरधा के 9 स्काउट और 4 गाइड राज्य पुरस्कार से सम्मानित, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में मिली सफलता

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, जुलाई 2025 / भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा संचालित राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा सत्र 2024-25 में महंत लाल दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नरधा के कुल 13 छात्र-छात्राओं (9 स्काउट एवं 4 गाइड) को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह विद्यालय आदर्श युवा शिक्षण समिति नरधा द्वारा संचालित है।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के स्काउट प्रभारी श्री बी. के. कोसले और गाइड कैप्टन श्रीमती आशा देवांगन को जाता है, जिनके कुशल मार्गदर्शन में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

छात्रों के राज्य पुरस्कार से सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्राचार्य श्री पी. एल. पटेल सहित समस्त शिक्षकों—जी. आर. पटेल, ए. डी. घृतलहरे, एस. एल. साहू, एस. के. देवांगन, एच. एल. प्रधान, व्ही. के. कैवर्त, डी. के. जयसवाल, जे. के. साहू, एस. आर. पटेल, एन. के. देवांगन, एच. एल. मिरी, डी. के. साहू तथा शिक्षिकाएं—डी. साहू मैम, एन. कर्ष मैम, एन. साहू मैम, पी. यादव मैम, बी. भारती मैम, प्रभा खूंटे और सुषमा साहू ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Share this content:

Leave a Comment