रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार। थाना सिमगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर आदतन चोर योगेश मसीह (उम्र 54 वर्ष), निवासी ग्राम परसदा, थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध जिला बिलासपुर में पूर्व से ही चोरी के 10 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
गत कई दिनों से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों – सिमगा, भाटापारा ग्रामीण, भाटापारा शहर एवं नांदघाट (जिला बेमेतरा) – में मंदिरों में चोरियों की घटनाएं हो रही थीं। इन घटनाओं की विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया गया।
इस दौरान, दिनांक 20 जुलाई 2025 को ग्राम तरपोंगा स्थित मंदिर में चोरी की घटना हुई, जिसमें अज्ञात आरोपी द्वारा मंदिर की दानपेटी चोरी कर ली गई थी। थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 389/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना सिमगा पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान की गई एवं योगेश मसीह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा:
आरोपी ने तरपोंगा मंदिर सहित कुल 5 मंदिरों से दानपेटी एवं आभूषण चोरी करने की बात स्वीकार की।
आरोपी चोरी की योजना बनाने के लिए पहले साइकिल से मंदिर और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करता था, फिर रात के अंधेरे में चोरी कर फरार हो जाता था।
बरामद सामग्री का विवरण:
1. चांदी का छात्र – ₹25,000
2. सोने का नथनी कल – ₹25,000
3. चांदी की दो जोड़ी बिछिया – ₹1,000
4. नगद राशि – ₹4,500
5. घटना में प्रयुक्त साइकिल – ₹5,000
➡️ कुल बरामद संपत्ति: ₹60,500
आरोपी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस टीम की तत्परता एवं तकनीकी अनुसंधान से मंदिरों में घटित चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगा है।