कोमाखान, भलेसर (छत्तीसगढ़), 5 अगस्त 2025:
सावन मास के तीसरे सोमवार को कोमाखान तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भलेसर स्थित प्राचीन भोलेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में भव्य भजन संध्या का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोकगायक पंडित विवेक शर्मा ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर समस्त वातावरण को शिवमय कर दिया।
पूरे मंदिर परिसर में जब भजनों की गूंज फैली, तो श्रद्धालुओं की भीड़ मंत्रमुग्ध हो गई। “जय शिव शंकर”, “बम-बम बोले”, और “भोले के दरबार में” जैसे भक्ति गीतों ने माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। विवेक शर्मा की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया और सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।
यह मंदिर पाण्डवकालीन बताया जाता है और इसके आसपास के क्षेत्र में पुरातत्व विभाग द्वारा कई प्राचीन अवशेष भी प्राप्त हुए हैं। मंदिर के निकट स्थित विशाल तालाब और हरियाली इस धार्मिक स्थल की सुंदरता में चार चाँद लगाते हैं।
श्रावण मास में यहाँ हजारों की संख्या में बोल बम कांवड़िया जल अर्पण करने पहुंचते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में बोल बम कांवड़िया समिति, ग्राम पंचायत भलेसर के युवाओं एवं स्थानीय समाजसेवियों का योगदान सराहनीय रहा। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल, सुव्यवस्थित और यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भजन संध्या सावन माह की भक्ति भावना का प्रतीक बनी, साथ ही यह ग्राम भलेसर की लोकसंस्कृति, धार्मिक आस्था और समुदायिक एकता का भी एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करती है। यह आयोजन ग्राम के इतिहास में एक स्मरणीय और प्रेरणादायी संध्या के रूप में दर्ज हो गया।