MASBNEWS

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्री-इंजीनियरिंग एवं प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष योजना

आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति , एवं अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण 100 विद्यार्थी ( 64 अनुसूचित जनजाति 36 अनुसूचित जाति) जो ड्रॉप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रण किये जाता हैं।

प्री इंजीनियरिंग प्री मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु सामान्य अनुदेश वर्ष 2025-2026

कोचिंग की अवधि- विद्यार्थी द्वारा चयनित कोचिंग संस्था में प्रवेश से लेकर प्री इंजीनियरिंग एवं फ्री मेडिकल प्रवेश परीक्षा वर्ष 2025-2026 तक।

कोचिंग का स्थान चयनित- कोचिंग संस्था से संबंधित जिले में कोचिंग कार्य संपन्न कराया जाएगा।

निर्धारित सीटे – योजनागर्त 100 सीट निर्धारित हैं अनुसूचित जनजाति हेतु 64 तथा अनुसूचित जाति हेतु 36 ।

निवास तथा जाति संबंधित पात्रता-

(1) आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है

(2) आवेदक अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग से हो तथा स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो।

शैक्षणिक योग्यता गणित तथा जीव विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वी कम से कम 70% अंक या समतुल्य ग्रेड प्राप्त अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं । अभ्यर्थियों का चयन पर्याकचयन परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंक के आधार पर किया जाएगा ।

आय योजना के नियम कंडिका (8) आय सीमा अंतर्गत योजना का लाभ ऐसे विद्यार्थी प्राप्त कर सकेंगे जिनके पालक आयकर सीमा से नीचे हो अर्थात भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु निर्धारित आयकर सीमा रुपये 4.00 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए इस संबंध में लोक सेवा केंद्र के माध्यम से सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा साथ ही स्वघोषणा प्रमाण पत्र 10 रु के नान ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर प्रस्तुत किया जाना होगा ।

कोचिंग शुल्क की प्रतिपूर्ति योजना अंतर्गत विद्यार्थी को कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक, प्रवेश शुल्क आदि निशुल्क प्रदान किया जाएगा।

पर्याकचयन परीक्षा का स्वरूप प्राप्त आवेदन के परीक्षण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों से पर्याकचयन परीक्षा में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल परीक्षा के अनुरूप वस्तुनिष्ठ बहु( Objective tipe) प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रश्न पत्र अधिकतम 02 घंटे का होगा जिसमें कुल 120 प्रश्न शामिल होंगे

आवेदन जमा करना अभ्यर्थी किसी भी जिले के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।

प्री मेडिकल प्री इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी ऑफलाइन के माध्यम से चयनित संस्था द्वारा शासन के निर्देश अनुसार ही किया जाएगा।

आवेदन पत्रों का भरा जाना आवेदक का कर्तव्य होगा कि वह आवेदन पत्र में चाही गई समस्त जानकारी सही-सही एवं संबंधित अभिलेख स्वयं के द्वारा सत्यापित कर आवेदन के साथ संलग्न कर प्रस्तुत करें आवेदन पत्र की प्रविष्टि एवं अभिलेख अपूर्ण पाए जाने तथा सत्यापित नहीं होने को दशा में आवेदन निरस्त किया जाएगा।

विस्तृत विवरण संबंध में नियम निर्देश विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है जिसे अवलोकन किया जा सकता है।

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11/08/2025 सायं 4.00 बजे तक।

आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in से अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकते हैं इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी तथा पत्र भर्ती परीक्षा केंद्र परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभाग वेबसाइट से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते हैं

आवेदन जमा करने का स्थान जिले के सहायक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में उक्त तिथि तक जमा कर सकते हैं (कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर)

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment