भाटापारा ग्रामीण, 21 जुलाई 2025।
थाना भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोपका में मामूली विवाद ने एक परिवार को बिखेर दिया। दीवाल निर्माण को लेकर शुरू हुए झगड़े में दो भाईयों के बीच की कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया, और अंततः छोटे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
घटना का विवरण:
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18 जुलाई 2025 को शाम लगभग 7 बजे ग्राम मोपका निवासी प्रार्थिया कौशल्या निषाद का पति मनाराम निषाद गली में अपने घर के बाहर चल रहे दीवाल निर्माण कार्य पर आपत्ति जताने गया था। आरोप था कि दीवाल खड़ा करने से प्रार्थिया के घर में बारिश का पानी भर रहा था, जिससे जीवन यापन में समस्या उत्पन्न हो रही थी।
इसी बात को लेकर मनाराम का अपने बड़े भाई मनहरण निषाद (60 वर्ष) और जेठानी सुरजोतिन निषाद (55 वर्ष) से वाद-विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से मनाराम पर हमला कर दिया। जब प्रार्थिया बीच-बचाव करने आई, तो उसे भी लाठी से पीटा गया। मारपीट में मनाराम गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। सिर, आंख और नाक में गंभीर चोट आने पर परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले गए, जहाँ से हालत गंभीर होने के कारण रायपुर के डीकेएस अस्पताल रिफर किया गया। इलाज के दौरान दिनांक 19 जुलाई को सुबह उसकी मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई:
मृतक की पत्नी कौशल्या निषाद की शिकायत पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 470/2025 धारा 296, 115(1), 109(1), 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन और निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की निगरानी में तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने दीवाल खड़ा करने को लेकर आवेश में आकर अपने छोटे भाई मनाराम को लाठी-डंडे से पीटने की बात स्वीकार की। हत्या के पीछे की मुख्य वजह आपसी मनमुटाव और आवेश बताया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दिनांक 20 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में प्रस्तुत करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।