रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 28 जून 2025/
राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने शनिवार को विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खजुरी में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्रों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर व मुँह मीठा कराकर अभिनंदन किया गया। साथ ही प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि “ईमानदारी, निष्ठा और लगन से की गई मेहनत जरूर रंग लाती है। शिक्षा ही जीवन में प्रगति का मूल आधार है।” उन्होंने विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के पिछले वर्ष के उत्कृष्ट परिणामों की सराहना की और सीमित संसाधनों के बावजूद शिक्षकों एवं छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने विद्यालय के खेल मैदान के समतलीकरण हेतु 2 लाख रुपए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु 35 हजार रुपए की घोषणा भी की। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पित है और शिक्षा व्यवस्था में संतुलन लाने के लिए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को अपनाया गया है। उन्होंने नई शिक्षा नीति को भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा जायसवाल ने भी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने विद्यालय परिसर में पीपल के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
उल्लेखनीय उपस्थिति में शामिल रहे:
जनपद सदस्य चंद्रशेखर ध्रुव, स्काउट गाइड राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, रविशंकर वर्मा, सुनीता वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, डीईओ, बीईओ, प्राचार्यगण, शिक्षक, ग्रामवासी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे इस आयोजन में उपस्थित रहे।