बलौदाबाजार, 21 जुलाई 2025/ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) के तत्वावधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामसागर भाटापारा में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को माहवारी स्वच्छता से जुड़ी गलत धारणाओं को दूर करने, सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता व उपयोग, मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के महत्व जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किशोरियों को सैनिटरी नैपकिन के प्रयोग, साफ-सफाई, संक्रमण से बचाव और सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्कूल शिक्षकों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। वक्ताओं ने माहवारी को एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया बताते हुए इससे जुड़ी शर्म और चुप्पी को तोड़ने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (अधिनियम 2013), घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, सखी वन स्टॉप सेंटर, गुड टच-बैड टच, बाल विवाह उन्मूलन, तथा साइबर अपराधों से सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन 1930 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रतिभागियों को दी गई।
कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक श्रीमती प्रीति नवरत्न, जिला महिला संरक्षण अधिकारी सुश्री मंजू तिवारी, स्वास्थ्य विभाग से सुश्री अंजिता बाबर्वे, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी यदु, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।