MASBNEWS

जंगली इमारती लकड़ी एवं मिश्रित लकड़ी का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को वन विभाग ने किया जब्त।

कसडोल। बलौदाबाजार- भाटापारा वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल एवं उपमंडल अधिकारी हितेश ठाकुर कसडोल के निर्देशानुसार सोनाखान रेंजर सुनीत साहू के नेतृत्व में इन दिनों वन परिक्षेत्र सोनाखान के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 31 दिसंबर मंगलवार को राष्ट्रीयकृत जंगली इमारती लकड़ी सहित मिश्रित प्रजाति के लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया गया है।

उक्त कार्रवाई के संबध में रेंजर सुनीत साहू ने बताया कि सोनाखान वन परिक्षेत्र के देवतराई सर्किल के ग्राम दर्रा(क) के पास राष्ट्रीयकृत इमारती जंगली लकड़ी सागौन साजा व अन्य प्रजाति के लट्ठा का चिराई हेतु लाहौद ले जाते हुए अल सुबह जब्त किया गया है। इमारती लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को वन परिक्षेत्र कार्यालय कसडोल लाया गया है। बताया जा रहा है कि पिसीद निवासी नरेश पटेल पिता निचलराम पटेल जो कि स्वयं अपनी ट्रैक्टर में लकड़ी चिरवाने लाहौद आरा मशीन ले जा रहा था इसी दरमियान उनको पकड़ा गया है । मौके पर ट्रैक्टर चालक नरेश से लकड़ी परिवहन संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया किंतु उनके द्वारा परिवहन संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है । जिसके लिए छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन अधिनियम एवं वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है इस जब्ती कार्रवाई में राजेश सेन विमलेश वर्मा डिप्टी रेंजर एवं अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Share this content:

Leave a Comment