MASBNEWS

रास्ते में खड़े मवेशियों से राहगीर परेशान, बढ़ रही दुर्घटनाओं की आशंका I


     फसलों को भी हो रहा भारी नुकसान, किसान चिंतित

पलारी, बलौदाबाजार, 18 जुलाई 2025 क्षेत्र में आवारा मवेशियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर शाम के समय चौक-चौराहों और मुख्य सड़कों पर मवेशियों के झुंड खुलेआम घूमते व बैठे नजर आते हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।

प्रभावित गांवों में तनाव का माहौल
भवानीपुर, खपरी, तमोरी, भरूवाडीह, गिधपुरी, जुनवानी, तेलासी, वटगन, साहडा सहित कई ग्रामों में मवेशियों का जमावड़ा लगातार देखने को मिल रहा है। बीच सड़क पर बैठे मवेशी न केवल राहगीरों के लिए खतरा बन रहे हैं बल्कि किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बलौदाबाजार से महासमुंद मार्ग पर भारी वाहनों की नियमित आवाजाही रहती है, ऐसे में बीच रास्ते में बैठे मवेशियों से दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है।

कृषि को भारी क्षति, किसान परेशान
किसानों ने बताया कि उन्होंने बैंक और साहूकारों से कर्ज लेकर धान की फसल बोई है, लेकिन आवारा पशुओं द्वारा फसलों को रौंदे जाने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई किसानों की पूरी फसल तबाह हो चुकी है, जिससे वे मानसिक रूप से भी परेशान हैं।

शंका: मवेशी बाहर से लाकर छोड़े जा रहे
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में बड़ी गाड़ियों के माध्यम से अन्य क्षेत्रों से मवेशी लाकर यहां छोड़ दिए जा रहे हैं। इस कारण गांवों के बीच विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है और सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है।

प्रशासन से की गई व्यवस्था की मांग
अब तक प्रशासन की ओर से इस समस्या के समाधान हेतु कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों और किसानों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द कोई स्थायी व्यवस्था करे, जिससे मवेशियों को एक सुरक्षित स्थान पर एकत्रित किया जा सके और किसानों की फसल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो क्षेत्र के अनेक किसान कर्ज में डूब सकते हैं और सामाजिक असंतोष की स्थिति गहराती जाएगी।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment