MASBNEWS

ग्राम धाराशिव में जान से मारने की धमकी देकर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

थाना लवन अंतर्गत ग्राम धाराशिव में पूर्व विवाद के चलते दो आरोपियों द्वारा चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्रार्थी द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 09.07.2025 को सायं लगभग 06:00 बजे ग्राम के सरगुबद्गा तालाब के पास प्रार्थी, आरोपीगण एवं अन्य लोग साथ में बैठे थे। इस दौरान आरोपी संतोष बंजारे का वहीं मौजूद एक अन्य व्यक्ति से पुराने झगड़े को लेकर विवाद हुआ, जिसे प्रार्थी ने शांत कर अलग किया।

बाद में रात्रि 08:00 बजे, ग्राम चौक के पास आरोपी संतोष बंजारे (50 वर्ष) एवं गोपाल बंजारे (20 वर्ष) द्वारा प्रार्थी को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई एवं चाकू जैसे धारदार हथियार से प्रार्थी के भाई त्रिलोक बंजारे पर वार कर दिया गया, जिससे उसके बाएं कंधे पर गंभीर चोट आई।

इस रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्रमांक 305/2025, धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

🔸 पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना लवन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया। दोनों को दिनांक 10.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

आरोपियों के नाम:

1. संतोष बंजारे, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम धाराशिव

2. गोपाल बंजारे, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम धाराशिव

Share this content:

Leave a Comment