नवा रायपुर, 10 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने आज एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए 24 जिला आबकारी अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह आदेश महानदी भवन, मंत्रालय (नवा रायपुर) से जारी किया गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। वाणिज्यिक कर (आबकारी), छत्तीसगढ़ शासन के आदेश क्रमांक: ESTB-2035/438/2025-EXCISE जारी तिथि: 10 जुलाई 2025 के अनुसार यह स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है ताकि विभागीय कार्यों को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जा सके।
स्थानांतरित अधिकारियों को अस्थायी रूप से नई पदस्थापना पर भेजा गया है — आगामी आदेश तक।
विस्तृत सूची आदेश में संलग्न है