बलौदा बाजार। “ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना हथबंद पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज दिनांक 30.12.2024 को हथबंद थाना की पुलिस टीम द्वारा ग्राम मजगांव में घेराबंदी कर, अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब कोचिया का नाम अंकित निषाद उम्र 21 वर्ष वार्ड नंबर 12 हथबंद निवासी है। उक्त आरोपी से ₹4030 कीमत मूल्य का 31 पाव अंग्रेजी गोवा शराब जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना हथबंद में अपराध क्र. 246/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर, आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
