रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 2 जुलाई 2025/ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत विकासखंड सिमगा की ग्राम पंचायत ढाबाडीह एवं बरडीह को विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इन ग्राम पंचायतों ने आयोजित विशेष शिविरों में नौ योजनाओं में शत-प्रतिशत संतृप्ति हासिल की है।
इस उपलब्धि पर कलेक्टर दिपक सोनी ने मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में दोनों ग्राम पंचायतों के सचिव एवं सरपंच को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने जानकारी दी कि 15 जून से जिले के आदिवासी बहुल 46 ग्रामों में धरती आबा अभियान के तहत विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड तथा आधार कार्ड जैसी प्राथमिक योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जा चुकी है। शेष योजनाओं की प्रक्रिया अभी भी जारी है ताकि सभी हितग्राहियों को उनका लाभ मिल सके।
यह पहल शासन की योजनाओं के समावेशी क्रियान्वयन और अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।