MASBNEWS

राजसात वाहनों की नीलामी से ₹21,19,000 राजस्व की प्राप्ति

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस 30.08.2025 राजसात वाहनों की नीलामी से ₹21,19,000 राजस्व की प्राप्ति जिले के विभिन्न थाना चौकी में आबकारी कृषक पशु क्रूरता अधिनियम मामलों में राजसात वाहनों की थाना सिमगा में की गई  नीलामी कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में जिला स्तरीय समिति द्वारा की गई नीलामी की संपूर्ण प्रक्रिया नीलामी प्रक्रिया में कुल 11 वाहनों की, की गई नीलामी।

नीलामी में कुल 58 लोगों ने बोली लगाई  सबसे अधिक ₹8,75,000 एवं दूसरे नंबर पर ₹2,62,000 तक की लगी बोली समस्त बोली लगाने वालों को 07 दिवस में जमा करना होगा रकम।

 

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के विभिन्न थाना एवं चौकी में आबकारी एक्ट एवं कृषक पशु क्रूरता अधिनियम के मामलों में जप्त वाहनों का माननीय न्यायालय द्वारा आदेश होने उपरांत शासन के पक्ष में राजसात करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके लिए उक्त राजसात वाहनों एवं लदावा वाहनों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित किया जाना था। *दिनांक 22.08.2025 को राजसात एवं लदावा वाहनों की नीलामी के लिए विधिवत विज्ञापन जारी* किया गया तथा उक्त नीलामी की सूचना Balodabazar Police Facebook पेज के माध्यम से भी प्रसारित की गई। उक्त राजसात किए गए एवं सभी लदावा वाहनों को आम लोगों के देखने के लिए थाना सिमगा, थाना कसडोल एवं पुलिस चौकी सोनाखान परिसर में रखा गया था। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु आमजनों के लिए दोपहिया वाहन हेतु ₹2000 एवं चारपहिया वाहन हेतु ₹5000 का डिमांड ड्राफ्ट की अनिवार्यता रखी गई थी, जिसे दिनांक 18.08.2025 तक पुलिस लाइन के कार्यालय में जमा कर नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु अपना स्थान पक्का किया जाना था।

 

आज दिनांक 30.08.2025 को नोडल अधिकारी एसडीएम सिमगा, एसडीओपी भाटापारा, रक्षित निरीक्षक बलौदाबाजार एवं अन्य अधिकारियों की कमेटी का गठन कर नीलामी प्रक्रिया थाना सिमगा में आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान नीलामी में बारी-बारी से 01 से लेकर 11 वाहनों के लिए खुली बोली लगाई गई जिसमें, कुल 58 प्रतिभागियों द्वारा बोली लगाई गई। संपूर्ण प्रक्रिया में लोगो द्वारा कुल ₹21,19,000 रकम की बोली लगाई गई। नीलामी में सबसे बड़ी बोली के रूप में ट्रक पर ₹8,75,000 की बोली एवं दूसरे नंबर पर चारपहिया वाहन पर ₹2,62,000 की बोली लगाई गई। नीलामी प्रक्रिया प्रातः 11:00 से प्रारंभ होकर दोपहर 01.00 बजे तक लगातार चलती रही।

 

नीलामी प्रक्रिया पश्चात मौके पर ही वाहनों का समस्त कागजी कार्यवाही पूर्ण किया जा रहा था। इस प्रकार जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में सफलतापूर्वक नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें नीलामी राशि के रूप में कुल ₹21,19,000 की राशि राजस्व राशि के रूप में शासन के खाते में प्राप्त होगी।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment