MASBNEWS

तिरंगा यात्रा में राटापाली में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब

जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद।परमेश्वर सोनवानी

नर्रा/बागबाहरा/महासमुंद।। केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार के आह्वान पर जिला प्रशासन द्वारा भारतीय सेना द्वारा पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर”और “भारतीय सेना के सम्मान में” छत्तीसगढ़ में हर पंचायत में तिरंगा यात्रा जय घोष एवं देशभक्ति के जनसैलाब के साथ निकाली गई हैं।

इसी उपक्रम में आज ग्राम पंचायत राटापाली में सेना के शौर्य के प्रतीक “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के समर्थन में एक भव्य रैली निकाली गई। जिसमे पंचायत के ग्रामीणजन के साथ सरपंच श्रीमती पूर्णिमा सोनवानी,उपसरपंच एकता बाई मरार,दीपिका पटेल पंच,केंवरा बाई पटेल पंच,सोमनाथ यादव पंच,रेशम साहू पंच,किरण साहू,लीलाराम पटेल, परमेश्वर सोनवानी सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित रहे। पदाधिकारियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,बड़ी संख्याओं में महिला कार्यकर्ता, महिला समूह एवं प्रमुख ग्रामवासी, सचिव श्री घनश्याम दीवान ,रोजगार सहायक सम्मिलित हुए स्कूली बच्चे भी बड़े जोश में दिखाई दिए।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment